छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कोरोना जांच की हकीकत - तिमेड़ इंद्रावती पुल
देश में अब फिर कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. भारत के कुछ हिस्सो में फिर से कोरोना के मामले देखे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी फिर से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ETV भारत ने इसे लेकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर व्यस्थाओं का जायजा लिया. जिले के अंतिम छोर तिमेड़ इंद्रावती पुल से महारष्ट्र सीमा का छोर शुरू हो जाता है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ सीमा के अंतिम छोर बॉर्डर पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. बॉर्डर पर महाराष्ट्र से यात्री बस, कार, बाइक से आ रहे राहगीरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.