मुंबई की बारिश में जगमगाती सड़कें, रात के अंधेरे में बत्तियों से चमक रहा पूरा शहर - lit up
मुंबई: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून महाराष्ट्र के कई जिलों में बरस रहा है. मुंबई के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. हालांकि रात में होती बारिश से मुबंई की सड़कें जगमगा (Streets sparkling) गई हैं. यह नजारा देखने लायक लगता है. मुंबई बारिश में और खूबसूरत हो जाता है.
Last Updated : Jun 16, 2021, 2:36 PM IST