छत्तीसगढ़ मॉडल असम में हुआ 'फेल', विपक्ष के निशाने पर सीएम भूपेश बघेल - असम विधानसभा चुनाव के परिणाम
असम विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. सीएम भूपेश बघेल असम में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी थे. असम में कांग्रेस हार चुकी है. जिसके कारण वे छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेताओं के निशाने पर हैं. सीएम ने असम में कई रैलियां की थी. रैलियों के दौरान और उसके बाद कई बार कई मंच से भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया था. जिसे लेकर अब विपक्ष उनपर तंज कस रहा है.