एक्सपर्ट से जानिए क्या है 'डीप वेन थ्रोंबोसिस' के लक्षण और इलाज - डीप वेन थ्रोंबोसिस
डीप वेन थ्रोंबोसिस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीमारी से मरीजों की मौत भी हो रही है. ETV भारत की टीम ने रायपुर में इस बीमारी के इलाज और लक्षण को लेकर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहीं डॉ गरिमा राजिमवाले से बात की है.
Last Updated : Feb 18, 2021, 7:47 PM IST