एकजुट होकर पॉजिटिविटी के साथ कोरबा के चंद्रा परिवार ने दी कोरोना को मात - Story of Ashwani Chandra family
कहते हैं परिवार एक इंसान की असली ताकत होता है.कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अगर आपका परिवार आपके साथ है तो फिर डर किस बात का. कोरबा जिले के जमनीपाली टाउनशिप में रहने वाले अश्वनी चंद्रा के परिवार ने इस बात को सही साबित करके दिखाया है. चंद्रा, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सभी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. होम आइसोलेशन में रहकर परिवार अपना इलाज करा रहा था. इस कठिन समय में सभी एक दूसरे की हिम्मत बने. पॉजिटिविटी के साथ अपना इलाज करवाया और 17 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद स्वस्थ होकर लौटे.