कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर
बस्तर जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. बस्तर के नर्सिंग कॉलेज में सबसे पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर को लगा. दीपिका कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्होंने टीका लगवाया. टीकाकरण के दौरान उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से पहले उनके मन में तो थोड़ा बहुत डर जरूर था, लेकिन उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी ड्यूटी पूरी की है.