किसानों के अतिरिक्त उत्पादन के लिए हो समुचित व्यवस्था: नंद कश्यप - छत्तीसगढ़ के बजट से कृषि क्षेत्र को उम्मीदें
छत्तीसगढ़ सरकार आज आम बजट पेश कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए खास व्यवस्थाएं रहेगी. बजट पेश करने से पहले किसान नेता नंद कश्यप ने ETV भारत से चर्चा में बताया कि प्रदेश में जमीन काफी है. मौसम भी अनुकूल है. बावजूद इसके प्रदेश में गरीबी है. प्रोसेसिंग यूनिट की बात भी कही गई. लेकिन अभी तक प्रदेश में इस पर कोई काम नहीं हुआ है. नंद कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कृषि भरपूर होती है. जिससे अतिरिक्त उत्पादन को किसानों को या तो खेत में छोड़ना पड़ता है या मवेशियों को खिलाना पड़ता है. अतिरिक्त उत्पादन के लिए सरकार को व्यवस्था करने की जरूरत है.