भिलाई में खोजी कुत्तों को पहली बार दी जाएगी नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग - Dog Training centre in Bhilai
छत्तीसगढ़ में अब नशा तस्करों की खैर नहीं होगी. गांजा, अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों को पकड़ने के लिए प्रदेश में पहली बार डॉग स्क्वॉड (dog squad) को नारकोटिक्स और रेस्क्यू की ट्रेनिंग (narcotics and rescue training) दी जाएगी. यह ट्रेनिंग भिलाई स्थित श्वान प्रशिक्षण केंद्र (Dog Training centre in Bhilai) में खोजी कुत्तों (Detection dog) को पहली बार दी जाएगी. वहीं अब इनकी मदद से गांजा, अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलेगी.