गांव-गांव ईटीवी भारत: कोरोना की चपेट में गरियाबंद के ये 3 गांव, दहशत में लोग, किसान परेशान - गांव में कोरोना का प्रकोप
कोरोना का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. ईटीवी भारत की टीम गरियाबंद के मालगांव, बेहराबुड़ा और मड़ेली गांव पहुंची. कोरोना वायरस से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि पहले की तुलना में ग्रामीण अब जागरूक हैं. वहीं लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण किसानों की कमर टूट चुकी है.