ETV भारत की खबर का असर, पीड़ित परिवार के पास पहुंचा गरियाबंद प्रशासन - sick family got treatment
देवभोग के फोकटपारा में एक परिवार बड़ी मुश्किल से गुजर-बसर कर रहा था. परिवार के मुखिया अभिराम साल 2020 में अचानक बीमार पड़े, जिसके बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई. एक बेटी जो पिता की देखभाल कर रही थी. उसके पैर भी काम नहीं कर रहे हैं. प्रशासन को इस बात की खबर तक नहीं थी कि यह परिवार इतनी परेशानियों से जूझ रहा है. ETV भारत में इस परिवार की दयनीय स्थिति पर शनिवार को स्पेशल रिपोर्ट दिखाई थी. जिसके बाद ETV के खबर का असर हुआ है. प्रशासन और समाजसेवी आगे आए हैं.