यहां शबरी के जूठे बेर खाकर भगवान राम ने दिया था बड़ा संदेश - माता शबरी
छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. प्रभु श्रीराम ने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर लंबा समय बिताया. श्रीराम के जहां-जहां चरण पड़े, उसे राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें जांजगीर-चांपा जिले का शिवरीनारायण भी शामिल है. मान्यता है कि यहीं वह जगह हैं जहां प्रभु श्री राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाएं थे. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...