अपने जज्बे से युवाओं को भी मात दे रहे 70 साल के 'रनर नायडू' - टीपी नायडू एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष
टीपी नायडू 70 साल के हैं. बस्तर पुलिस के रोल मॉडल और ब्रांड एंबेसडर भी हैं. टीपी नायडू बस्तर के एक चर्चित धावक हैं. हाल ही में नारायणपुर में हुए हाफ मैराथन दौड़ में एक घंटे 57 मिनट में अपनी 21 किलोमीटर की दौड़ समाप्त करने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है. खबर में विस्तार से जानिए कौन है रनर नायडू.