देखिए उत्तराखंड में 9 हजार फीट ऊपर स्थित ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती - beauty of tulip garden
उत्तराखंड के हिमनगरी मुनस्यारी में 9 हजार फीट ऊपर स्थित ट्यूलिप गार्डन टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित ईको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. कश्मीर की तर्ज पर बने इस खास ट्यूलिप गार्डन में देशी और विदेशी किस्म के हजारों फूल लगाए गए हैं. मुनस्यारी में जिस स्थान पर यह ट्यूलिप गार्डन विकसित किया गया है, उसके पीछे हिमालय की पंचाचुली पर्वत श्रृंखला है. पिथौरागढ़ जिले में पड़ने वाला मुनस्यारी उत्तराखंड के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है.
Last Updated : Jun 15, 2021, 8:34 PM IST