आम बजट 2020 से पहले सरगुजा के व्यापारियों में बजट को लेकर हताशा - sarguja latest news update
सरगुजा: केंद्रीय आम बजट 2020 को लेकर सरगुजा के व्यापारियों में आशा नहीं बल्कि निराशा है. मोदी सरकार के पांच वर्षों के अनुभव के आधार पर लोगों का मानना है कि इस बार भी कुछ नहीं होने वाला. आर्थिक मंदी और गिरते जीडीपी को लेकर व्यापारी चिंतित हैं और नोटबंदी और जीएसटी को देश पर बड़ा बोझ मान रहे हैं. ETV भारत ने सरगुजा के व्यापारियों से बजट पर उनकी प्रतिक्रिया ली.