छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आषाढ़ माह के पहले दिन और रामगढ़ पर्वत का है गहरा संबंध

By

Published : Jun 25, 2021, 11:13 PM IST

सरगुजा में स्थित रामगढ़ पर्वत (Ramgarh Hill ) और आषाढ़ महीने के पहले दिन को लेकर छत्तीसगढ़ में धार्मिक मान्यताएं हैं. (religious beliefs in chhattisgarh) कहते हैं महाकवि कालिदास(Mahakavi Kalidas) ने महाकाव्य मेघदूतम की रचना रामगढ़ पर्वत पर की थी. (religious beliefs of Ramgarh Hill) मान्यता है कि मेघ उनके विरह के संदेश अलकापुरी पहुंचा रहे थे. वो दिन भी आषाढ़ महीने का पहला दिन था. 41 सालों से हर साल आषाढ़ महीने के पहले दिन (first day of ashadha month ) रामगढ़ महोत्सव (Ramgarh Festival) का आयोजन किया जाता है. लेकिन कोरोना काल के कारण इस साल रामगढ़ महोत्सव नहीं मनाया जा रहा. ETV BHARAT आषाढ़ मास के प्रथम दिन आपको रामगढ़ पर्वत और उसकी विषेष मान्याताओं के बारे में बता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details