राजनांदगांव सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान का दावा, मोदी सरकार ने पैदा किया खाद का संकट
राजनांदगांव: जिले में बीजेपी ने किसानों को सहकारी समितियों से बीज-खाद न मिलने को लेकर कुछ दिन पहले प्रदर्शन किया था. जिसके बाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज राज्य में खाद का संकट हो रहा है. राज्य सरकार ने 12 लाख मीट्रिक टन खाद की मांग की थी, लेकिन मोदी सरकार ने 45% खाद की सप्लाई दी. इस कारण किसानों को परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार किसानों का हित चाहती तो वह खाद के दाम नहीं बढ़ाती.