राजधानी के लोगों को कैसे मिलता है खारून नदी से शुद्ध पानी? - पेयजल की व्यवस्था
रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी से पानी को फिलटर कर लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है. पेयजल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम नगर निगम के भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट पहुंची थी. ETV भारत में महापौर और जल विभाग अध्यक्ष से बात कर आने वाले दिनों की योजनाओं को लेकर बात की है.