छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर के वार्ड-31 लाला लाजपतराय नगर से नगर सरकार - bilaspur news

By

Published : Dec 16, 2019, 11:54 PM IST

बिलासपुर : ननि का लाला लाजपतराय नगर वार्ड निगम का एक महत्वपूर्ण वार्ड है. नए परिसीमन के बाद यह वार्ड-31 के नाम से जाना जाता है. कांग्रेस से यहां तैय्यब हुसैन मैदान में हैं तो वहीं राजेश बीजेपी से हैं. यहां 6000 वोटर हैं, जिनमें 2500 से अधिक महिला वोटर हैं. इस नए वार्ड का दायरा सिटी कोतवाली चौक से सिम्स चौक आयताकार क्षेत्र में है. यहां बरसात में जलजमाव और जल निकासी की समस्या भी है. यहां गर्मी में पेयजल और नालियों के सफाई की समस्या अधिक रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details