नगर सरकार : रायगढ़ जेल पारा वार्ड की जनता की राय - नगरीय निकाय चुनाव रायगढ़
रायगढ़ : जेल पारा वार्ड शहर के 48 वार्डों में प्रमुख वार्ड है. जिला जेल होने की वजह से इस वार्ड का नाम जेलपारा वार्ड पड़ा है. वार्ड में लगभग 5 हजार की जनसंख्या है और 3 हजार मतदाता है. 2014 के चुनाव में इस वार्ड पर भाजपा का कब्जा रहा और वर्तमान में यहां भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. ऐसे में ETV भारत पर जानिए यहां की जनता की राय.