ग्राम सरकार: धमतरी के पोटियाडीह गांव की जनता की राय - धमतरी न्यूज
ग्राम सरकार: ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत धमतरी के पोटियाडीह गांव पहुंची, जहां टीम ने ग्रामीणों से बात की. पोटियाडीह की मूलभूत समस्याओं की बात करें तो पानी, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का अभाव है. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. पोटियाडीह में मुख्य समस्या पानी निकासी, नाली निर्माण, पेंशन,आवास, और पट्टा नहीं मिलने की है.