नगर सरकार : कोरबा के रविशंकर शुक्ल नगर (वार्ड 23) के जनता की राय - Municipal Government
कोरबा: रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड 23 में कुल मतदाताओं की संख्या 4050 है. पिछली बार यहां की जनता ने एक निर्दलीय पार्षद को चुना था. यह वर्ड शहर से लगा हुआ है. ज्यादातर मतदाता शिक्षित वर्ग से आते हैं. यह वार्ड शहर का सबसे पॉश और रिहायशी इलाका है. इस बार यहां का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. पिछले बार के विजयी निर्दलीय प्रत्याशी के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने भी यहां पूरी ताकत झोंक दी है. नगर पालिक निगम के 67 वार्डों में अगर चुनाव प्रचार का जोर देखना हो तो रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड का भ्रमण किया जा सकता है. यहां तीनों ही प्रत्याशी जोरदार प्रचार कर रहे हैं.