नगर सरकार : बिलासपुर के वार्ड 53 की जनता की राय - जनता की राय
बिलासपुर : कमला नेहरू नगर वार्ड निगम का एक महत्वपूर्ण वार्ड है. नए परिसीमन के बाद ये वार्ड 53 के नाम से जाना जाता है. कांग्रेस से यहां बजरंग बंजारे मैदान में हैं तो वहीं रेखा सूर्यवंशी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. यहां 4 हजार 200 वोटर हैं, जिनमें 1800 से अधिक महिला वोटर हैं. यहां बारिश में जलजमाव और जल निकासी की समस्या भी है. यहां गर्मी में पीने की पानी की समस्या और नालियों की सफाई की समस्या अधिक हो जाती है. ऐसे में यहां की जनता से ETV भारत ने उनकी राय जानी.