ग्राम सरकार:पामगढ़ ग्राम पंचायत के नेवराबंद से जनता की राय - नेवराबंद से जनता की राय
जांजगीर-चांपा: पंचायत चुनाव पर ETV भारत की खास पेशकश ग्राम सरकार के तहत ETV भारत की पामगढ़ तहसील मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम नेवराबंद पहुंची. हमारे कार्यक्रम में ग्रामीण मतदाताओं ने अपनी कई समस्याएं बताई. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में गलियों का हाल बदहाल है. तालाब के मरम्मत की आवश्यकता है. इसके अलावा कई योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिला है.