रायपुर के पंडित मनोज शुक्ला के पास है 132 साल पुराने धार्मिक ग्रंथों की विरासत - धार्मिक पुस्तकों का संकलन
आज के समय में जहां कंप्यूटर और सोशल मीडिया में हर तरह की धार्मिक पुस्तकों के पीडीएफ उपलब्ध हैं. वहीं आज भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वर्षों पहले प्रकाशित हुए धार्मिक और ज्योतिष ग्रंथ को सहेजे हुए हैं. ऐसा ही एक अनूठा संग्रह वास्तु और ज्योतिष सलाहकार पंडित मनोज शुक्ला के पास मौजूद है. पं. मनोज शुक्ला रायपुर के मां महामाया मंदिर में मुख्य पुजारी हैं. उनके पास अपने दादा, नाना और पिताजी के दिए हुए कई विशिष्ट ग्रंथ और धार्मिक पुस्तकों का संकलन है.