लॉकडाउन में महंगे हुए फल, ग्राहक बोले- कोरोना मरीजों के लिए भी खरीदना मुश्किल
डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट कोरोना काल में लोगों को पोषक आहार लेने की सलाह दे रहे हैं. ये बातें कही जा रही हैं कि पोषक आहार लेने से कोरोना संक्रमण के दौर में स्वस्थ रहा जा सकता है. लोगों ने अपनी डाइट में फ्रूट्स को शामिल किया है. लेकिन लॉकडाउन ने फलों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी की है. छत्तीसगढ़ की राजधानी बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में है. इंफेक्शन रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. इससे फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. मिडिल क्लास और गरीब लोग फ्रूट्स खरीदने से झिझकने लगे हैं.