रायपुर में 'डायल 112' वैन गर्भवती महिलाओं के लिए बनी 'देवदूत', अब तक 122 बच्चों की गूंजी किलकारी - महतारी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ सरकार ने डायल 112 आपातकाल नंबर जारी किया है. इस नंबर पर इमरजेंसी, पुलिस, एंबुलेंस, फायर से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कॉल करने पर मदद मिल जाती है. लेकिन इस नंबर पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए भी सबसे ज्यादा कॉल आते हैं. जिसके बाद डायल 112 में तैनात कर्मी ही कई बार महिलाओं का प्रसव कराते हैं. अब तक 122 महिलाओं का प्रसव डायल 112 वाहन में किया जा चुका है.