कोविड के HERO: दुर्ग के प्रवीण कोरोना के मरीजों को पहुंचा रहे संजीवनी - दुर्ग के प्रवीण कर रहे कोरोना मरीजों की मदद
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण (corona virus) तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कोरोना मरीजों (corona patient) को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस (ambulance) तक नहीं मिल पा रही है. सिस्टम की इस नाकामी की वजह से कई मरीज सड़कों पर ही दम तोड़ने को मजबूर हैं. ऐसे में दुर्ग का एक शख्स सिस्टम से हारे मरीजों को संजीवनी दे रहा है.