गड्ढों में तब्दील हुआ डभरा-खरसिया मार्ग - लोक निर्माण विभाग
गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है. एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं जांजगीर-चांपा जिले में सरकारी दावे उल्टे साबित हो रहे हैं. जिले के डभरा ब्लॉक और तहसील मुख्यालय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का हृदय स्थल है, इसके बावजूद यहां मौजूद सड़क की हालत बेहद जर्जर है. बेमौसम बारिश से जहां सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाती है. तो गर्मी के दिनों में यहां धूल के गुब्बारे उड़ते हैं. डभरा से खरसिया की दूरी 24 किलोमीटर है. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.