पुलिस स्मृति दिवस: जब शहीद बेटों को याद कर रो पड़ा परिवार, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - पुलिस स्मृति दिवस रायपुर
राजधानी रायपुर में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे. सभी लोगों ने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों की आंखों से आंसू छलक पड़े. कोई अपने बेटे, कोई पिता तो कोई पति की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए रो पड़ा. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने शहीद हुए 25 पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.