पीएम ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ के बाद ऐसा क्या कहा कि सदन में लगे ठहाके ? - Ghulam Nabi Azad
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ की. पीएम ने उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, 'मैं गुलाम नबी आजाद जी को सुन रहा था. उनके भाषण में मधुरता और सौम्यता थी. वे कभी कटु शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. हम सभी सांसदों को उनसे से ये चीज सीखने की जरूरत है. मैं उनका आदर करता हूं.' पीएम ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आपकी पार्टी वाले इसको उचित स्पिरिट में लेंगे.' उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके लगने लगे. गुलाम नबी भी मुस्कुराते नजर आए.