राम वन गमन पथ: दंडकारण्य का प्रवेश द्वार - Bhupesh government
भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान सबसे लंबा समय छत्तीसगढ़ में गुजारा था. इस दौरान वे प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरे थे. इन्हीं में से एक जगह है धमतरी जिले का सिहावा. जिसे दंडकारण्य का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. जहां भगवान कई स्थानों से होकर गुजरे थे. अब राज्य की भूपेश सरकार इसे राम वन गमन पथ योजना में जोड़ने जा रही है.