पेयजल के लिए तरस रहे उरला-सिलतरा के लोग - बिरगांव नगर पालिका की घोषणा
आज औद्योगिकरण की बड़ी कीमत राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के गांव और इस क्षेत्र में बहने वाले नदी-नाले चुका रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उरला-सिलतरा इलाकों का दौरा किया है. यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोगों से बातचीत की है. यहां पर्यावरण के साथ भारी खिलवाड़ साफ देखा जा सकता है. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि आसपास के इलाकों में लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है.