बालोद नगर पालिका ने गंजपारा को बना दिया अस्थाई डंपिंग यार्ड
बालोद जिले में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नगर पालिका के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं. नगर के बीचो-बीच स्थित गंजपारा के रहवासी कचरे से परेशान हैं. यहां नगर पालिका ने अस्थाई डंपिंग यार्ड बनाई है. जिसके चलते यहां कचरे और गंदगी का आलम है.हद तो तब हो जाती है जब इस कचरे को सफाईकर्मी आग लगा देते हैं. जिससे यहां जहरीला धुंआ उठता है. इससे शहरवासी काफी परेशान हैं.