नगर सरकार : बिलासपुर नगर निगम के ज्वलंत मुद्दे, न्यायधानी की समस्या - बिलासपुर
बिलासपुर : नए परिसीमन और सीमांकन के बाद बिलासपुर नगर निगम का ये पहला चुनाव है. 1 जनवरी 1981 से लेकर अब तक निगम में कई बदलाव हुए. इस दौरान बिलासपुर ने विकास का लंबा दौर देखा तो वहीं कई अधूरे कामों में बिलासपुर के विकास में रोड़ा भी अटकाया. नेता और पार्टियां विकास के अपने-अपने दावे करते हैं लेकिन आम जनता की नजर में बिलासपुर न्यायधानी होने के नाते उतना विकास नहीं कर सकी जितना बाकि शहर आगे है.