कोरोना के खिलाफ जंग में साथ खड़े नजर आए मुंगेलीवासी, जलाए दीए - मुंगेली में जलाए गए दीये
मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे मुंगेली जिले में लोगों ने दीए और मोमबत्तियां जलाईं और कोरोना के खिलाफ एक साथ खड़े होने का संदेश दिया. लोगों ने रात 9 बजते ही घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीए, मोमबत्तियां, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई. कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है, ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव में जुटे चिकित्सक, पुलिस, फायर बिग्रेड, निकायों के सफाईकर्मी, मीडियाकर्मियों का लोगों ने शुक्रिया अदा किया.
Last Updated : Apr 6, 2020, 11:33 AM IST