कोरोना काल में डायग्नोस्टिक सेंटरों में निर्धारित किए गए जांच दर से लोगों को हो रहा फायदा
ETV भारत ने सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क को लेकर डायग्नोस्टिक सेंटरों (diagnostic centers) में पड़ताल की है. कोरोना काल के दौरान लोग डायग्नोस्टिक सेंटरों के चक्कर काटते नजर आए थे. कई जिलों से अधिक राशि लिए जाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद सरकार ने डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच के दर निर्धारित कर दिए थे. सरगुजा में संचालित डायग्नोस्टिक सेंटरों (Diagnostic Center operated in Surguja ) में जब हम पहुंचे तो पाया कि सरकार के निर्धारित दरों को चस्पा किया गया है. कोरोना काल के दौरान जो दर निर्धारित की गई अबतक उसी दर से जांच किए जा रहे हैं. डायग्नोस्टिक सेंटरों में दर पहले से भी कम हो गई है.