शराब की होम डिलीवरी से लोग नाराज, कहा- दवा, वैक्सीन और राशन की चिंता करनी थी - छत्तीसगढ़ में टीकाकरण
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच प्रदेश सरकार ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू कर दी गई है. सोमवार से प्रदेश भर में शराब की होम डिलीवरी (liquor home delivery) शुरू कर दी गई है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों में भी जमकर नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने तर्क दिया है कि कोरोना के बिगड़ते हालात के बाद भी छत्तीसगढ़ में टीकाकरण केंद्रों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन से लेकर रेमिडीसीवर की दवा को लेकर लोग भटक रहे हैं. इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाय सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है. वहीं कोरोना से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों ने भी इस फैसले को लेकर चिंता जाहिर की है.