छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर: कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर लोग - shelter in Bilaspur

By

Published : Dec 24, 2020, 2:31 PM IST

बिलासपुर में ठंड का सितम जारी है. शहर में इस बार देर से सही, लेकिन ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आनेवाले दिनों में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ेगा. ऐसे में ETV भारत की टीम ने शहर के ऐसे लोगों का हाल जाना, जो फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत के रियालिटी चेक में शहर में सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग मिले, जो इस कड़ाके की सर्दी में भी सड़क पर रात गुजारने को मजबूर हैं. इनके पास रहने के लिए घर नहीं है, इसी मजबूरी ने इन्हें खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर किया है. दुःख की बात ये है कि इनके पास प्रशासन का कोई नुमाइंदा अभी तक नहीं पहुंचा है, जो इनका हाल जाने और कुछ मदद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details