जगदलपुर में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग - Water problem in Jagdalpur
जगदलपुर : गर्मी का मौसम नजदीक आते ही जगदलपुर शहर के कई वार्डों में जल संकट का खतरा मंडराने लगा है. शहर के 48 वार्डों में से 8 से 10 वार्ड ऐसे हैं. जहां लोगों को पेयजल की समस्या से लंबे समय से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके जिम्मेदार इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. शहर का जवाहर नगर वार्ड सबसे ज्यादा जल संकट से प्रभावित क्षेत्र है. पानी की एक-एक बूंद के लिए वार्डवासियों को तरसना पड़ता है. ठंड के मौसम में ही यहां पानी की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से वार्डवासियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है.