पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में मोदी सरकार पर साधा निशाना - हारमोनियम में गाने गाकर विरोध
रायपुर : पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस देशभर के साथ ही प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने एक पदयात्रा निकाली, जो कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से शुरू होकर राजभवन में समाप्त हुई. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को दौरान एक अनोखा मंजर देखने को मिला है. इस पदयात्रा के बीच रैली में एक स्कूटर पर 2 लोग सवार थे, जिसमें एक स्कूटर चला रहा था, दूसरा पीछे की ओर बैठकर हारमोनियम बजाते हुए गाना गा रहा था. इस गाने के माध्यम से वह केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जासूसी मामले पर विरोध दर्ज करा रहा था. गाने की लाइने 'शेरों की खाल में गीदड़ जो थे, सारा सबूत हमें मिल गया, हमें मिल गया, जासूसी करके जो बीत गया, जनता की नजरों में वह गिर गया' इस प्रकार थी.