बलरामपुर: पटवारी संघ की हड़ताल जारी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन - धान खरीदी
बलरामपुर: जिले में पटवारियों की हड़ताल जारी है. सभी ब्लॉक कार्यालयों के पटवारी हड़ताल चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. पटवारियों के हड़ताल पर जाने से शासन स्तर के कई कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही धान खरीदी पर भी हड़ताल का काफी असर पड़ रहा है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. पटवारी काम पर नहीं लौटे हैं और वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारियों का आरोप है कि नक्सल क्षेत्र होने के बाद भी उन्हें आज तक अतिरिक्त भत्ता नहीं दिया जा रहा है.
Last Updated : Dec 17, 2020, 9:34 AM IST