इस पंचायत के हर घर के बाहर नेमप्लेट में लिखा होता है घर की महिला मुखिया का नाम - women empowerment
दुर्ग जिले से लगे पतोरा ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल पेश की है. पतोरा में हर घर के बाहर मुखिया का नाम महिला के नाम पर है. यहां के पंचायत ने तय किया कि महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाओं के हाथ में जिम्मेदारी होगी. महिलाएं घर में वास्तविक मुखिया की भूमिका अदा करती है. लेकिन घर के सामने नाम पुरुषों का होता है. ग्राम पतोरा ने इस चलन को बदला और हर घर के बाहर महिला मुखिया का नाम लिखवाया. इस अभिनव पहल की वजह से इस गांव की तारीफ अब छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक होने लगी है.