नगर सरकार : कोरबा के नई बस्ती नगर (वार्ड 11) के लोगों की राय - लोगों की राय
कोरबा: वार्ड 11, नई बस्ती में कुल मतदाताओं की संख्या 4484 है. यह वार्ड वैसे तो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन यहां से कांग्रेस की ओर से ओबीसी उम्मीदवार खड़े हैं, जो कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में नगर पालिका निगम कोरबा के सदन में मेयर का अभिभाषण सहित बजट भी पेश करते रहे हैं. कुछ कांग्रेसियों की बगावत से वार्ड का चुनाव दिलचस्प हो गया है. लक्ष्मणबन तालाब इस वार्ड की आत्मा मानी जाती है. जिसके इर्द-गिर्द अतिक्रमण सहित नाली और पेयजल की समस्या एक बड़ी समस्या है. इस बार इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. इस वार्ड में परिसीमन के बाद अजीबोगरीब स्थिति भी बन गई है. एक ही घर के 2 सदस्य वार्ड नंबर 11 में है और कुछ सदस्य वार्ड क्रमांक 10 में आ गए हैं .