नगर सरकार : बिलासुपर के वार्ड 20 की जनता की राय - COMMAN PEOPLE OF BILASPUR
बिलासपुर : भक्त कंवर राम नगर वार्ड निगम का एक महत्वपूर्ण वार्ड है, जो नए परिसीमन के बाद वार्ड 20 के नाम से जाना जाता है. ये बीजेपी के दबदबे वाला क्षेत्र है. यहां वर्तमान पार्षद शैलेंद्र यादव हैं जो बीजेपी से पार्षद हैं. इस बार बीजेपी से यहां विजय कुमार यादव प्रत्याशी हैं. राजेश मानिकपूरी कांग्रेस से इस बार के प्रत्याशी हैं. यहां लगभग 4200 वोटर हैं, जिनमें 1900 से अधिक महिला वोटर हैं. इसका दायरा मंदिर चौक से बलराम टॉकीज तक आयताकार फैला है. इस वार्ड में भारी वाहन के प्रवेश के कारण ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. लो लैंड के कारण यहां बरसात में जलजमाव और जल निकासी की समस्या भी पैदा हो जाती है. साथ ही अतिक्रमण की भी यहां आए दिन शिकायत बनी रहती है. यहां गर्मी में पीने की पानी की समस्या, स्ट्रीट लाइट, नालियों की सफाई की समस्या अधिक हो जाती है. ऐसे में ETV भारत की टीम ने यहां की जनता की राय जानी.
Last Updated : Dec 9, 2019, 8:16 PM IST