राजधानी की सिर्फ 10 फीसदी बसों में मौजूद है मेडिकल किट - रायपुर का पंडरी बस स्टैंड
रायपुर की सिर्फ 10 फीसदी बसों में मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध है. RTO ने भले ही सभी बसों में मेडिकल किट रखने के नियम बनाए हो, लेकिन बसें पुरानी होने के साथ-साथ मेडिकल किट भी बसों से गायब हो रहे है.