CG Teeka एप की इस खामी की वजह से एक-दूसरे को 'इंतजार' करा रहे छत्तीसगढ़िया - undefined
रायपुर के वैक्सीनेशन सेंटर्स में वैक्सीन लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन ETV भारत की पड़ताल में CG Teeka एप में एक खामी उजागर हुई है, जिसकी वजह से लोग परेशान रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.