एकादशी पर महासमुंद के राम मंदिर में जलाए गए 11 हजार दीये - महासमुंद राम मंदिर में 11 हजार दीये
चार महीने शयन के बाद देवउठनी एकादशी के अवसर पर महासमुंद में घरों घर तुलसी विवाह किया गया. माता तुलसी के साथ भगवान सालिकराम का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूरा किया गया. हिंदू धर्म और पुराणों के अनुसार तुलसी विवाह के बाद सभी शुभ कार्य और विवाह के कार्य शुरू हो जाते हैं. राम जानकी मंदिर समिति के सदस्य और बच्चों ने एक बहुत बड़ा और सुंदर आगाज किया. मोहल्ले के आसपास के सभी लोगों को अपने घरों से दिए मंगाए और पूजा के पहले मंदिर प्रांगण में 11 हजार दीयों के साथ मंदिर को रोशन किया और हर साल ऐसे ही दीप जलाने का संकल्प लिया.
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:47 PM IST