VIDEO: नक्सलियों से किनारा कर अब सिखा रहा इंसानियत का पाठ - नक्सली कमाण्डर राजू मिडकोम का भाषण
जिला पुलिस ने नक्सली कमाण्डर राजू मिडकोम का भाषण देते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह स्थानीय गोंड़ी भाषा में ग्रामीणों को समझाता हुआ दिखाई दे रहा है. राजू जब यह भाषण दे रहा था उस दौरान कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा और SP अभिषेक पल्लव के साथ चिकपाल और मारजूम के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.