37th NSG Raising Day 2021: मानेसर में दिखा स्थापना दिवस पर एनएसजी कमांडोज का अदम्य साहस - एनएसजी कमांडोज का अदम साहस
हरियाणा के मानेसर में NSG के 37वें स्थापना पर दिवस के मौके पर NSG कमांडोज़ ने अपने शौर्य की झलक दिखाई. आतंकी हमले की मॉक ड्रिल करते हुए कमांडोज ने दिखाया कि वे कैसे आतंकवादियों से निपटते हैं. इस दौरान K9 डॉग कमांडोज ने भी अपनी ताकत दिखाई.
Last Updated : Oct 16, 2021, 6:04 PM IST