नूरजहां गुप्ता को नहीं बनाया बीजेपी प्रत्याशी - बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव
स्वर्गीय पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता की पत्नी नूरजहां गुप्ता (Noor Jahan Gupta) ने कहा कि मैंने 6 महीने पहले ही जिलाध्यक्ष को घर बुला कर अपनी टिकट की बात कही थी. उसके बाद उन्होंने मुझे आश्वस्त भी किया था कि वार्ड नं 12 से आपको ही भाजपा प्रत्याशी बनाया जाएगा. उसके बाद जिस दिन भाजपा की (Baikunthpur Municipality elections) लिस्ट जारी हुई उस दिन मेरा नाम नहीं था. जिससे मैं काफी दुखी हूं कि मुझे उस योग्य भी नहीं समझा गया. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दावेदारी रखी हूं. पार्टी मेरे साथ न्याय करेगी. मेरे पति ने अपने खून पसीने से जिस बगीचे को तैयार किया है उसको नुकसान नहीं पहुंचाएंगी.